scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 889 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी फिसलकर आया 17 हजार के नीचे, IT शेयरों में तेजी से भी नहीं मिला सपोर्ट

Share Market Update in Hindi: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया.

Share Market Update in Hindi: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 17 december live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea airtel adani ports ultratech cement paytm ubi stocks in focus Supriya Lifescience ipo HP Adhesive

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 17 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग व रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स व निफ्टी 50 पर महज पांच-पांच शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स 889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ है. आज इंफोसिस जैसे आईटी शेयरों में शानदार खरीदारी रही लेकिन यह मार्केट की गिरावट को नहीं थाम सका.

Jhunjhunwala Portfolio: कमजोर लिस्टिंग के बाद Star Health को पहली बार Buy रेटिंग, झुनझुनवाला की इस कंपनी में 36% तक मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

Advertisment

RateGain की लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को किया निराश

दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज इसके शेयरों की 14 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत हुई. इसके शेयर 425 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 364.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. हालांकि इसके 1336 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह इश्यू 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

RateGain Travel Listing: रेटगेन की लिस्टिंग ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, 14% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत

बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने मार्केट पर बढ़ाया दबाव

सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में रही और यह 4.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी आईटी में 1.35 फीसदी की बढ़त रही. निफ्टी बैंक आज 2.54 फीसदी कमजोर हुआ है. आज इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट रही.


  • 15:58 (IST) 17 Dec 2021
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंफोसिस, एचसीएल और पॉवरग्रिड में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचयूएल में रही.


  • 15:57 (IST) 17 Dec 2021
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:36 (IST) 17 Dec 2021
    भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 17 Dec 2021
    Jhunjhunwala Portfolio: कमजोर लिस्टिंग के बाद Star Health को पहली बार Buy रेटिंग, झुनझुनवाला की इस कंपनी में 36% तक मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

    Jhunjhunwala Portfolio: बीमा कंपनी स्टार हेल्थ में निवेश पर 36 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है. अभी यह आईपीओ प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर है.

    jhunjhunwalaportfoliostarhealthipo

    jhunjhunwalaportfolio%20starhealth%20ipo%20https://hindi.financialexpress.com/business-news/rakesh-jhunjhunwala-backed-star-health-gets-first-buy-rating-after-poor-ipo-may-gain-36-percent-check-target-price/2382311/">https://hindi.financialexpress.com/business-news/rakesh-jhunjhunwala-backed-star-health-gets-first-buy-rating-after-poor-ipo-may-gain-36-percent-check-target-price/2382311/


  • 15:32 (IST) 17 Dec 2021
    भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ है.


  • 12:20 (IST) 17 Dec 2021
    SBI ने बढ़ाया आधार दर, महंगा हो सकता है कर्ज, एफडी पर अब इन्हें मिलेगा अधिक ब्याज

    देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आधार दरें बढ़ा दी हैं. वहीं एफडी की खास श्रेणी के लिए ब्याज दर भी बढ़ा दिया है. डिटेल्स में यहां पढ़ें-

    sbilendingratefdfixeddeposit

    sbi lendingratefdfixeddeposit https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/india-largest-bank-sbi-hikes-base-rate-and-more-interest-on-fd-fixed-deposit/2382194/">https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/india-largest-bank-sbi-hikes-base-rate-and-more-interest-on-fd-fixed-deposit/2382194/


  • 11:24 (IST) 17 Dec 2021
    RateGain Travel Listing: रेटगेन की लिस्टिंग ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, 14% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत

    दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया है.

    rategaintravelrategaintravellisting

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/rategain-travel-technologies-shares-list-at-discount-to-ipo-price-stocks-fall-14-percent-on-debut/2382166/


  • 11:07 (IST) 17 Dec 2021
    रुपये में 14 पैसे की कमजोरी

    शुरुआती कारोबार में आज रुपया 14 पैसे कमजोर होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.23 रुपये के भाव तक फिसल गया.


  • 10:27 (IST) 17 Dec 2021
    RateGain Travel Listing: रेटगेन की लिस्टिंग ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, 14% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत

    RateGain Travel Listing: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया है. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज इसके शेयरों की 14 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत हुई. इसके शेयर 425 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 364.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए.


  • 09:33 (IST) 17 Dec 2021
    सेंसेक्स: बैंकिंग शेयरों में बिकवाली


  • 09:31 (IST) 17 Dec 2021
    Stocks in Focus: Yes Bank-Wipro समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव

    Stocks in Focus: रेटगेन ट्रैवल, विप्रो और येस बैंक समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस रहेगा. इंट्रा-डे में आज इन स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं-

    stcoksinfocusniftyoutlooknifty

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/rategain-travel-technologies-wipro-yes-bank-jsw-steel-among-stocks-in-focus-today-intra-day-stocks-suggestions/2382079/


  • 09:20 (IST) 17 Dec 2021
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 136.69 अंकों की गिरावट के साथ 57,764.45 और निफ्टी 47.80 अंकों की फिसलन के साथ 17,200.60 पर है.


  • 08:32 (IST) 17 Dec 2021
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में डिवीसलैब, एचएएल और टीसीएस पर दांव लगा सकते हैं.

  • DIVISLAB: 4550- 4580 रुपये की प्राइस रेंज में 4720 रुपये के टारगेट प्राइस और 4530 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • HAL: 1265- 1275 रुपये की प्राइस रेंज में 1252 रुपये का स्टॉप लॉस रख 1305 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • TCS: 3550- 3580 रुपये की प्राइस रेंज में 3750 रुपये के टारगेट प्राइस और 3500 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:30 (IST) 17 Dec 2021
    New Classification : Paytm, जोमैटो और Nykaa को मिल सकता है लार्ज कैप का दर्जा; AMFI की लिस्ट जल्द होगी जारी

    टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों को मिडकैप से लार्ज कैप कैटेगरी में जगह मिल सकती है. अगले महीने AMFI मार्केट कैप की समीक्षा करेगा. इस हिसाब से कई कंपनियों के शेयरों की कैटेगरी बदल सकती है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/these-stocks-may-see-upgrades-on-amfi-list-in-january-2022/2381958/


  • 08:28 (IST) 17 Dec 2021
    दो कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का आज मौका

    आज निवेशकों के पास दो कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है जिसमें से एक आज बंद होने वाला है. निवेशक आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये के आईपीओ में आज पैसे लगा सकते हैं. इसके अलावा एपीआई (एक्टिल फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी निवेशक आज पैसे लगा सकते हैं.


  • 08:28 (IST) 17 Dec 2021
    SGX Nifty में गिरावट

    इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 17 दिसंबर को एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.17 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 08:28 (IST) 17 Dec 2021
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.89 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.24 फीसदी शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.55 फीसदी की गिरावट है जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.10 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.00 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी की तेजी है.


  • 08:27 (IST) 17 Dec 2021
    अमेरिकी मार्केट गिरावट के साथ बंद

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 16 दिसंबर को नास्डाक 2.47 फीसदी यानी 15180.44 अंकों की गिरावट के साथ 15180.44 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 16 दिसंबर के कारोबारी दिन तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.25 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.03 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.12 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:27 (IST) 17 Dec 2021
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    वैश्विक स्तर पर तेजी के रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी भी मजबूत हुए. इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स 58,337.20 और निफ्टी 17,379.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का मार्केट पर असर दिखा. हालांकि रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते मार्केट को सपोर्ट मिला और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में अधिक फिसलन नहीं हो सकी. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57,901.14 और निफ्टी 27.00 अंकों की तेजी के साथ 17,248.40 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-16-december-live-updates-in-hindi-sensex-nifty-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-asian-paints-adani-ports-wipro-cipla-jubilant-sun-pharma-stocks-in-focus-supriya-lifescience/2381144/


  • Wipro Nifty Sensex Wipro Shares Bank Nifty Yes Bank Nse Nifty Bse Sensex Vodafone Reliance Industries Nse